बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव जिजाहाट में आज गुरुवार की दोपहर एक खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल में अचानक से आग लग गई। जिससे खेत में लगी फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक गांव जिजाहाट निवासी नन्हे पुत्र राजेश यादव का एक एकड़ खेत की फसल को काट कर के उसे निकलवाने के लिए एकत्रित किया गया। ट्रैक्टर से गेहूं निकालने का आज दोपहर में तैयारी चल रही थी। तभी उसमें अचानक से आग लग गई। हवा तेज होने के कारण धीरे-धीरे आग से भयंकर रुप धारण कर लिया। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। साथ ही निजी नलकूप वालों ने पानी का पाइप डालकर के आग पर काबू पाने के लिए पूरा प्रयास किया। सूचना पर मुजरिया के थाना प्रभारी वेदपाल सिंह भी फोर्स के साथ यहां पंहुच गए। जब तक यहां फायर बिग्रेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंची तब तक आग से सारा गेंहू आग की चपेट में आकर राख हो चुका था। बताते है कि तहसील से लेखपाल राजेंद्र सिंह भी मौके पर पंहुच गए। जिन्होने रिपोर्ट तैयार कर तहसील को दी है।