न्यूरिया ।पीलीभीत रेंज के मरौरी सैक्शन अंतर्गत वन महोत्सव जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत जिला न्यायालय में सुधीर कुमार जिला ,, अपर जिला जज राकेश वशिष्ठ, संजीव कुमार प्रभागीय निदेशक वन एवं वन्य जीव प्रभाग पीलीभीत, मुनीश कुमार सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय पीलीभीत, पीयूष मोहन श्रीवास्तव, क्षेत्रीय वन अधिकारी पीलीभीत, शशिकांत सिंह कोर्ट मैनेजर जिला न्यायालय पीलीभीत, द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया इस उपलक्ष में फलदार प्रजाति आंवला,आम, अमरूद,नींबू, कटहल, आदि के ,पौधों का रोपण किया गया कार्यक्रम में शेर सिंह उप क्षेत्रीय वन अधिकारी पीलीभीत रेंज श्री नवीन सिंह बोरा बन दरोगा पीलीभीत रेंज श्री गौरव कुमार वन रक्षक पीलीभीत रेंज एवं जिला न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।