खोड़ा। थाना पुलिस ने अंतर राज्यीय गिरोह के पांच टप्पे बाजों को गिरफ्तार किया है एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि इस पूरे गिरोह में 5 सदस्य शामिल थे जिसमें की इनकी एक महिला साथी भी गिरोह में शामिल है तो वही गिरोह के सरगना का नाम रामा बताया गया है खोड़ा थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक के नेतृत्व में बनी टीम ने इन पांचों को नहर के किनारे इंदिरापुरम अंडरपास से गिरफ्तार किया है पूछताछ में गिरोह के सरगना रामा ने बताया कि पहले छोटे गिरोह में काम क्या करता था लेकिन लगातार अपनी अवैध गतिविधियों को बढ़ाने के लिए उसने गिरोह को बड़ा किया और उसमें एक महिला भी शामिल की क्योंकि ज्यादातर यह टप्पे बाद अपना निशाना महिलाओं को ही बनाया करते थे अभी तक की की गई लूट की रकम से रामा ने बकायदा एक कार भी अभी कुछ माह पहले ही खरीदी थी जिसके लिए एक ड्राइवर भी अपने ग्रुप में शामिल किया था गिरोह के सरगना रामा ने थाना खोड़ा क्षेत्र में दो घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है सरगना रामा ने पुलिस की पूछताछ के दौरान पूरी घटना कारित करने का तरीका बताया है उसने बताया कि महिलाओं को लालच में लेकर उन्हें नकली नोटों की गड्डी पकड़ा कर इस पूरी घटना को अंजाम दिया करते थे तो वहीं अगर महिला बातों में जब नहीं आती थी तो उसे नशीला रुमाल सुंघाकर उससे जेवरात व नगदी लूट लिया करते थे रामा ने लूट के माल को ठिकाने लगाने के लिए एक सुनार की जानकारी भी पुलिस को दी है जिस को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है