मेरठ। मेरठ शहर और देहात में जीएसटी तथा ई-कॉमर्स के मुद्दे पर राष्ट्रव्यापी बंद का मेरठ में कोई असर नहीं दिखा। व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने राष्ट्रीय स्तर पर बंद का आह्वान किया था। राष्ट्रीय स्तर पर ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन, हॉकर्स संयुक्त कार्रवाई समिति ने भी बंद का समर्थन किया था, लेकिन स्थानीय स्तर पर बंद की अपील पर किसी भी संगठन ने कोई कदम नहीं उठाया। संयुक्त व्यापार संघ और अन्य किसी भी संगठन ने मेरठ या आसपास के जिलों में बंद की कोई कॉल नहीं की थी। शुक्रवार को मेरठ शहर और देहात में बाजार पूर्व की तरह से खुले। शहर के प्रमुख बाजार आबूलेन, सदर बाजार, रजबन बाजार, सोतीगंज, भगत सिंह मार्केट, घंटाघर, बुढ़ाना गेट, सेंट्रल मार्केट, जागृति विहार, हापुड़ रोड, शास्त्रीनगर, दिल्ली रोड, माधवपुरम, गंगानगर, लालकुर्ती, मोदीपुरम समेत तमाम इलाकों में बाजार खुले। बाजार में ग्राहक आए और खरीदारी की।