बदायू। महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी सीबीएसई स्कूल में 74 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सुबह के ठीक 10:00 बजे झंडा फहराया गयाl आज के दिन महर्षि विद्या मंदिर के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं सभी कर्मचारी इस उपलक्ष में सम्मिलित हुएl विद्यालय के प्रधानाचार्य सी.एस यादव जी ने झंडा फहराया तथा सभी ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी ,इसके साथ साथ आज बसंत पंचमी का पर्व भी मनाया गया बसंत पंचमी पर्व पर मां सरस्वती का पूजन किया गया मां सरस्वती ज्ञानदायिनी है और वीणा वादिनी हैं l इस अवसर पर प्रधानाचार्य सी.एस यादव जी मां सरस्वती के चित्र पर फूल अर्पण किए और दीप जलाकर मां सरस्वती का पूजन किया l क्लास 2nd से निधी, क्लास 2nd की ज्योति, क्लास 5th के कौशल और शिवांगी, क्लास 6th के अक्षित पाराशरी, क्लास 8th से जतिन, क्लास 11th से पूनम ने इन सभी बच्चों ने स्पीच और कविताएं सुनाई l विद्यालय के शिक्षक अंकुर शंखधर ने देश में तथा अपने जीवन में अनुशासन के महत्व पर स्पीच दी l कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए डिफेंस कॉरिडोर, स्वच्छ भारत अभियान और आत्मनिर्भर भारत उक्त सभी बिंदुओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों के बारे में छात्रों को बताया तथा भारत की स्वतंत्रता को प्राप्त करने के लिए उन सभी देशभक्तों को नमन किया जिनका नाम इतिहास में नहीं है l विद्यालय मीडिया प्रभारी – राजीव सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।