बदायूं। 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया व प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। विजेताओं को केन्द्रीय राज्यमंत्री गृह , सहकारिता एवं पूर्वोत्तर राज्य विकास बी ० एल० वर्मा द्वारा शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य , नगर विद्यायक महेश चन्द्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता जी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ॰ ओ॰ पी० सिंह जी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व समस्त क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विधालय के समस्त शिक्षकाओं व शिक्षकों का आभार अभिनन्दन । जय हिन्द जय भारत ।