न्यूरिया । नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 74वे गणतन्त्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर स्कूलों में सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किये गये। इस अवसर पर नगर पंचायत न्यूरिया कार्यालय पर लेखा अधिकारी/ अध्यक्ष दया सागर थाना न्यूरिया पर थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुरुपद बीड़ी कम्पनी कार्यालय पर प्रबन्धक समर चन्द्र राय मंडल जमुना ऐग्रो ट्रेडर्स पर सपन कुमार महोफ रेंज कार्यालय पर रेंजर वज़ीर हसन शिफा मशीनरी स्टोर पर पूर्व सभासद शराफत हुसैन चुनाव कार्यालय पर वार्ड नम्बर 8 के सभासद प्रत्याशी अलीम अहमद व12 के प्रत्याशी आमिश उर्फ पौंटिग ने मदर जुबेद हायर सेकेडरी स्कूल पर मैनेजमेंट मो इरफान राजकीय इन्टर कालेज पर प्रधानाचार्य साउथ अंसारी कौशल्या विधा मंदिर पर प्रबंधक डाक्टर मकरंद सिहं गुलडिया बिथरा प्राथमिक विद्यालय पर दलबाग सिंह भुल्लर ने ध्वजारोहण किया। जुबैदा हायर सेकेडरी स्कूल में बच्चों ने देशभक्ति गीतो पर कार्यक्रम पेश किये । रिजवान खान