बदायूं। मदर एथीना स्कूल में कक्षा-ं 3 से 5 तक के विद्यार्थियों हेतु ‘गांधी उद्यान’ बरेली के शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने वहाँ जाकर खूब मस्ती की। वहाँ पार्क में लगे हुए -हजयूलों का आनंद लिया साथ ही व्यायाम हेतु लगी हुई मशीनों के द्वारा व्यायाम करते हुए शरीर के बेहतर स्वास्थ्य हेतु कुछ व्यायाम भी सीखे। वहाँ बहुत सुंदर ‘जल तरंग’ फव्वारा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा हेतु तथा मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-ंउचयसाथ उनके मन से शिक्षा का दबाव एवं तनाव मुक्त वातावरण प्रदान करते हेतु ऐसे भ्रमण का आयोजन करना अत्यंत आवश्यक है। अतएव उनमें पूर्ण रूप से स्फूर्ति एवं ऊर्जा का संचार करने हेतु उनको प्रसन्नचिŸा वातावरण प्रदान करना हमारा दायित्व है।