दबंगो से मुक्त करा कर पट्टे की जमीन गरीबों को सौंपी,इसी रंजिश में बेटे की हत्या होना माना जा रहा
उत्तर प्रदेश के बदायूं में नेकी व चुनाव में पराजित होने के बावजूद भी गांव के कुछ दबंग एक परिवार से रंजिश मानने लगे। दबंगों ने उस परिवार के दस वर्षिय मासूम बालक की गला दबाकर हत्या कर दी। मामला थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव रफातपुर से सामने आया है। आरोप है कि नेमसिहं का दस वर्षीय पुत्र गुरूजीत खेत पर अपनी माँ के साथ गेहूँ की फसल में पानी लगाने गया था। पास में ही उसके परिजनों की सरसों की फसल थी…गांव के आरोपी धनवीर,मुनीश और शेरबहादुर सरसों के खेत में छुपकर घात लगाकर बैठ गए मौका पाते ही आरोपी दस वर्षीय गुरूजीत को खींच कर सरसों के खेत में ले गए और गला-दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर शव फेंक कर फरार हो गए। परिजनों ने हत्या कारण मृतक के पिता का प्रधानी चुनाव लड़ना व गरीबों को पट्टे कराने की पहल करना बताया है। पीड़ित परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने दूसरे प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया था साथ ही गांव में ही सरकारी जमीन उक्त दबंगों के कब्जे में थी उसकी पहल कर पीड़ित पक्ष ने गरीबों के कुछ् पट्टे करा दिए थे। इसी वजह से आरोपी रंजिश मनाने लगे और रंजिश के चलते आरोपियों ने मासूम की जान ले ली। सूचना के बाद एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा व पुलिस बल मौके पर पहुंच गये शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। पुलिस ने मुकादमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलाहल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर बताए जा रहे हैं।