बदायूँ। अटल बिहारी बाजपेयी सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय स्टेरिंग कमेटी की बैठक जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक 383 खाद्य पदार्थो के नमूने संग्रहीत किये जा चुके है, जिसमें 131 नमूने दूध के भी लिए गये है तथा माननीय न्याय निर्णायक अधिकारी न्यायालय द्वारा 74 मुकदमों में 47,00,000/-रू0 का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। एफएसएसएआई इनिएशेटिव प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद में 39 होटल, रेस्टोरेन्ट, मिष्ठान प्रतिष्ठान का हाईजिन रेटिंग का प्रमाण पत्र, 02 ईटराइट कैम्पस का प्रमाण पत्र और 01 धार्मिक स्थल का भोग कार्यक्रम के अन्तर्गत चयन करते हुये प्रमाण पत्र एफएसएसएआई के द्वारा निर्गत किये गये है। बैठक में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि 30 जनवरी तक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से समन्वय स्थापित कर प्राथमिक, उच्चप्राथमिक विद्यालयों का पंजीकरण एफएसएसएआई के अन्तर्गत करा लें इसके अतिरिक्त खाद्य एवं रसद विभाग, आबकारी विभाग, उद्यान विभाग, मण्डी समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से खाद्य एवं रसद विभाग अपने-अपने कोटेदारों का आबकारी विभाग देशी/विदेशी मदिरा की दुकानों का, उद्यान विभाग द्वारा कोल्डस्टोरेज का मण्डी समिति द्वारा आडतियों एवं फल सब्जी की दुकानों का लाईसेन्स/पंजीकरण अवश्य करा लें। ईट राइट कैम्पस के रूप में पुलिस लाइन बदायूँ, जिलाकारागार बदायूँ एवं समरेर आश्रम पद्धति विद्यालय, मेडीकल कॉलेज, जिला अस्पताल, समस्त कस्तूरबा स्कूलों का चयन कर अग्रिम कार्यवाही करें। ईट राइट मेला जो फरवरी माह में प्रस्तावित है इसके बारे में प्रस्ताव तैयार कर जिला मुख्यालय एवं समस्त तहसीलों पर ईट राइट मेला लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, पुलिस अधीक्षक शहर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/वित्त एवं राजस्व, सिटी मजिस्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारी अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं औषधि निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारीगण एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारी तथा श्री शिवस्वरूप गुप्ता मेडीकल एसोसिएशन के पदाधिकारी, शरद बंसल जिलाधिकारी द्वारा नामित पदाधिकारी उपस्थित रहे।