डॉ राजाराम ने फिर भरी हुंकार,”एमएसपी” है हमारा जन्मसिद्ध अधिकार

WhatsApp-Image-2022-12-15-at-6.20.35-PM
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

नई दिल्ली। सिख संगठन गुरुद्वारा कमेटी रायपुर के पलविंदर सिंह पन्नू, हरिंदर सिंह संधूव सिख भाइयों ने भी तीनों अतिथियों का साल श्रीफल से किया सम्मान,

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

सभी फसलों और सभी किसानों के लिए एमएसपी कानूनी गारंटी कानून लागू हो : सरदार वी एम सिंह

2018में हम एमएसपी गारंटी के लिए प्राइवेट मेंबर बिल लाए थे, अब हम सरकार को यह कानून बनवाकर रहेंगे: राजू शेट्ठी संयोजक महाराष्ट्र

छत्तीसगढ़ की धरती से किसान डॉ राजाराम त्रिपाठी ने ही तीनों कृषि कानूनों का सबसे पहले किया था विरोध, एमएसपी गारंटी की लड़ाई में भी छत्तीसगढ़ नहीं रहेगा पीछे : तेजराम विद्रोही

कृषि-अनुदान, कर्जा-माफी नहीं हैं स्थायी समाधान; किसानों के उत्पादों की लाभकारी मूल्य की गारंटी ही है सही निदान : राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राजाराम त्रिपाठी

देश के अग्रणी किसान, मजदूर एवं नागरिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ की राजधानी में साहू समाज सभागार टिकरापारा में कल 14-दिसम्बर को सभी फसलों के लिए सभी किसानों को 1-एकसूत्रीय मांग “न्यूनतम समर्थन मूल्य कानूनी गारण्टी लागू करो” विषय पर कृषक महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इसके मुख्य वक्ता एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वी एम सिंह विशिष्ट वक्ता महाराष्ट्र के संयोजक व पूर्व सांसद राजू शेट्टी थे। आधार वक्तव्य एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा के ‘राष्ट्रीय प्रवक्ता’ तथा अखिल भारतीय किसान महासंघ आईफा के राष्ट्रीय संयोजक डॉ राजाराम त्रिपाठी ने रखा। महासम्मेलन की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष व पूर्व विधायक डौंडीलोहारा जनकलाल ठाकुर ने की तथा संचालन अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सचिव व छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य तेजराम विद्रोही ने किया।
धान का कटोरा कहलाने वाले छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर पधारे माननीय अतिथि बीएम सिंह , राजू शेट्टी तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता राजाराम त्रिपाठी,जनकलाल ठाकुर जी का स्वागत प्रदेश के वरिष्ठ किसान नेताओं के द्वारा धान की सुनहली बालियों से बने खूबसूरत गुलदस्ते से किया गया। अतिथियों के स्वागत की अगली कड़ी में सिक्ख संगठन गुरुद्वारा कमेटी रायपुर के तथा किसान आंदोलनों में सदैव अग्रणी रहे भाई पलविंदर सिंह पन्नू ,भाई हरिंदर सिंह संधू तथा सिख भाइयों ने तीनों अतिथियों का शाल श्रीफल से सम्मान किया।
क्रांतिकारी सांस्कृतिक मंच के संयोजक तुहीन ने ” ये छत्तीसगढ़ म ग मोर गरीब किसान मन ग लड़त आत हे आदि काल गीत गाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की।
कृषक महा-सम्मेलन में में दिल्ली से पधारे मुख्य वक्ता सरदार वी एम सिंह ने बताया कि सभी कृषि उपजों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग और संघर्ष को लेकर देश के अग्रणी किसान संगठनों ने दिल्ली में लगातार बैठकें कर सर्वसम्मति से एक सूत्रीय कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय “एमएसपी गारण्टी किसान मोर्चा” बनाया है। इसके द्वारा देश भर में किसान संगठनों और किसानों के बीच संगोष्ठी व सम्मेलनों के माध्यम से सभी फसलों और सभी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारण्टी मिल सके इस विषय पर व्यापक जनअभियान चलाया जा रहा है।
राजू शेट्टी ने कहा कि 2018 में हम एमएसपी गारंटी के लिए प्राइवेट मेंबर बिल लाए थे, अब हम सरकार से यह कानून बनवाकर रहेंगे । महाराष्ट्र खेती के इस निरंतर घाटे को सहते सहते किसान कर्जे में डूबकर दिवालिया हो रहे हैं, और मजबूरी में आत्महत्या तक कर रहे हैं। इसका इलाज हर किसान को उसके प्रत्येक फसल के लिए लाभकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करने वाला एक सक्षम “एमएसपी गारंटी कानून” बनाना चाहिए, यही एकमात्र सही निदान है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता राजाराम त्रिपाठी ने महासम्मेलन के मुख्य वक्ता की आसंदी से हुंकार भरते हुए कहा कि “न्यूनतम समर्थन मूल्य” हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। देश की खेती अब आमूलचूल परिवर्तन मांग रही है। इस दिशा में सबसे पहला और जरूरी कदम देश के किसानों को उनके उत्पादन का वाजिब मूल्य दिलाने गारंटी देने वाला एक सक्षम कानून बनाना होगा,और यह देश के किसान संगठनों के साथ मिल बैठकर किया जाना ही उपयुक्त रहेगा। तेजराम विद्रोही ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों की खामियों के बारे में देश के सभी किसान नेताओं को सर्वप्रथम बताने का कार्य छत्तीसगढ़ की धरती के लाल डॉ राजाराम त्रिपाठी ने ही किया था, और सबसे पहले इन कानूनों के खिलाफ हुंकार भरी थी। एमएसपी गारंटी की लड़ाई में भी छत्तीसगढ़ के किसान संगठन पीछे नहीं रहेंगे।


यह अभियान पूरे देश में जोर शोर से प्रारंभ हो गया है। सोमवार को उत्तराखंड में किसानों की सम्मेलन हुए। 1 दिसंबर को पुणे महाराष्ट्र में राजू शेट्टी के संयोजन में विशाल किसान सभा आयोजित की गई। आज छत्तीसगढ़ में हुआ और 18 दिसंबर को देहरादून में किसानों की बड़ी सभा आयोजित की जाने वाली है जहां देशभर के किसान संगठन तथा लाखों किसान पहुंच रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के इस आयोजन में अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन लाल साहू, जिला किसान संघ बालोद के अध्यक्ष गैंदसिह ठाकुर, छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य पारसनाथ साहू, स्पार्क संगठन से उमा प्रकाश ओझा ,कृषक बिरादरी से पवन सक्सेना, राजधानी प्रभावित किसान कल्याण संघर्ष समिति नवा रायपुर के अध्यक्ष रूपन चन्द्राकर, हम भारत के लोग बिलासपुर के संयोजक श्याम मूरत कौशिक, जागो किसान किसान संगठन के संस्थापक रघुनंदन साहू, वेगेन्द्र सोनबेर, छत्तीसगढ़ किसान यूनियन के संरक्षक लीलाराम साहू, अध्यक्ष घनाराम साहू, किसान संगठन बेमेतरा से कृष्णा नरवाल, प्रगतिशील किसान संगठन दुर्ग के संयोजक राजकुमार गुप्ता, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा अभनपुर के संयोजक हेमंत टंडन, सिक्ख संगठन गुरुद्वारा कमेटी रायपुर से पलविंदर सिंह पन्नू, हरिंदर सिंह संधू, औषधीय पौध उत्पादक संघ से विवेक त्रिपाठी, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक अधिकार मोर्चा के संयोजक प्रसाद राव, ओबीसी संगठन रायपुर से डॉ ईश्वरदान आसिया, छत्तीसगढ़ कल्याण समिति तखतपुर से नारायण पाली, राष्ट्रीय किसान संगठन जजांजगीर चाम्पा से प्रेमदास महंत, प्रदीप पांडेय ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न किसान संगठनों, मजदूर, समाजसेवी संगठनों, बुध्दिजीवियों ने शिरकत की। निर्णय लिया देश के प्रत्येक फसल तथा प्रत्येक किसान के लिए लाभकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य अर्थात एमएसपी क्यों जरूरी है तथा इसके लिए सक्षम कानून कैसे तैयार किया जा सकता है, इस विषय पर ग्रामीण स्तर पर गंभीर चर्चा होगी। किसान के लिए एमएसपी के महत्व और इसकी कानूनी गारंटी के फायदे की जानकारी प्रदेश के गांव-गांव, घर-घर, प्रत्येक किसान तक पहुंचाने हेतु जल्द ही प्रादेशिक तथा जिला स्तर पर कमेटियां बनाई जाएगी।

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow

You may have missed

Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights