बदायूं। टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया दीपोत्सव। कार्यक्रम का शुभारम्भ लक्ष्मी-गणेश जी के पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम में जहाँ एक ओर कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये वहीं दूसरी ओर भांगड़ा और डांडिया ने सभी का मन मोह लिया। जैसा कि सभी को विगत है कि भगवान राम के 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या लौटने की खुशी में यह पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर नन्हें-मुन्नों के द्वारा लव-कुश के रूप में रामायण की पावन गाथा प्रस्तुतीकरण किया गया। विद्यालय प्रबंधक श्री शरद बंसल जी ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं एवं कार्यक्रम की सराहना की। विद्यालय प्रधानाचार्य श्री दीपक अग्रवाल जी ने भगवान राम के विषय में ज्ञान प्रदान करते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के आयोजन में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।