सफाई व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा: डीएम


बदायूँ। शहर की सफाई व्यवस्था को देख डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जनपद में कहीं भी कूड़ा कर्कट व गंदगी नहीं दिखनी चाहिए, साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए, ईओ स्वयं इसकी माॅनिट्रिंग करें। सफाई व्यवस्था में रुचि न लेने वाले सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। मौहल्लों की गलियाँ और नालियाँ साफ-सुथरी रहें, जहां स्ट्रीट लाइट्स खराब हैं, उन्हें बदलवा दिया जाए, कहीं भी अंधेरा नहीं होना चाहिए, गलियों में कहीं भी गंदगी का नामोनिशान नहीं होना चाहिए।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चैहान, नगर पालिका चेयरमैन दीपमाला गोयल व नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की।उन्होंने निर्देश दिए कि तालाबों, चैराहों एवं पार्कों का सौंदर्यकरण प्राथमिकता के तौर पर किया जाए। पार्कांे में प्रकाश एवं बैठने की व्यवस्था का खास ध्यान रखा जाए। चैराहों पर हाईमास्क लाइट लगाई जाएं। इधर-उधर कूड़ा न पड़े, इसके लिए वहां कूड़ेदान रखवाए जाएं। कूड़ा निस्तारण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। कूड़े से सम्बंधित शिकायतों को प्राथमिकता से लेकर तत्काल प्रभाव से उनका निस्तारण कराया जाए। जनपद में कहीं भी अवैध अतिक्रमण नहीं होना चाहिए।

You may have missed