बदायूं।आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में राष्ट्रीय कैडेट कोर के द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर जनरल बिपिन रावत के स्वर्गीय आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज प्रातः कॉलेज खुलते खेल के मैदान में एकत्रित एनसीसी कैडेट्स ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में स्वर्गीय हुए जनरल रावत उनके सभी साथियों के आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना सभा आयोजित की। दुर्घटना से आहत एनसीसी के कैडेट्स ने प्रार्थना सभा कर आज होने वाली परेड और अन्य गतिविधियों को कल तक के लिए स्थगित कर दिया। प्रभारी डॉ श्रद्धा गुप्ता ने जनरल रावत की देश के प्रति की गई सच्ची सेवा एवं उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत अदम्य साहस वाले राष्ट्र रक्षा के लिए कृत संकल्पित शौर्य पुरुष थे।उनका असमय चले जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। संचालन डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया। इस अवसर पर संजीव शाक्य,प्रदीप कुमार,रश्मि ,रूपल मान ,पारुल तोमर, वैष्णवी गुप्ता, पिंकी , मोनिका , कमलेश यादव, शिवम यादव, गौरव, कुलदीप सिंह, सनी, निखिल,अजय सिंह, मोहम्मद आलीम, चर्चिल, प्रदुमन, रंजीत, राम लखन, राम मोहन, दीपक, पुरोहित, सुबोध कुमार आदि उपस्थित थे।