उझानी : बाबा नींव करौली महाराज सेवा समिति का वार्षिक चुनाव आज नगर के नया बाजार स्थित पंकज वार्ष्णेय के प्रतिष्ठान पर सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से नीरज वार्ष्णेय को नगर अध्यक्ष, सुमित माहेश्वरी उपाध्यक्ष,नवनीत वार्ष्णेय महामंत्री,अभिषेक वार्ष्णेय कोषाध्यक्ष,सुमित वार्ष्णेय प्रचार मंत्री,विजय गोपाल वार्ष्णेय, सतीश वार्ष्णेय,बीरेंद्र वार्ष्णेय,पूरनमल वार्ष्णेय, हिर्देश वार्ष्णेय व नवनीत वार्ष्णेय संरक्षक चुने गए। नवागत अध्यक्ष नीरज वार्ष्णेय ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस भी इस वर्ष भी एक जनवरी को नगर के स्टेशन रोड स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर के प्रांगण पर एक विशाल भण्डारा का आयोजन किया जाएगा जिसमें लाखों की सँख्या में भक्त गण प्रसाद ग्रहण करने आते हैं !