जीआरएम स्कूल जूनियर विंग में रंगारंग डांस प्रतियोगिता, नन्हें कलाकारों ने जीता दिल

बरेली। श्री गुलाबराय मॉण्टेसरी स्कूल, डोहरा रोड परिसर के जूनियर विंग में शुक्रवार को डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कला और संस्कृति के रंग में रंगी इस प्रतियोगिता में नन्हें छात्रों ने अपनी लय, ताल और उत्साह से सभी का मन मोह लिया।


कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जीआरएम स्कूल के प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल और प्रधानाचार्य शील सक्सेना द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। मंच पर उतरे छोटे बच्चों ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। कार्यक्रम में छात्रों ने भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाते हुए आकर्षक लोक नृत्य प्रस्तुत किए। रंग-बिरंगी वेशभूषा, सुरीले संगीत और सधे कदमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुछ प्रतिभागियों ने समकालीन और क्रिएटिव डांस शैलियों के माध्यम से अपनी कल्पनाशीलता और भावनाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
निर्णायक मंडल ने प्रस्तुति की सुंदरता, ताल-लय, अभिव्यक्ति और मंच संचालन को ध्यान में रखते हुए परिणाम घोषित किए। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच विजेताओं के नाम इस प्रकार रहे प्रथम स्थान: केजी नमस्वी , एनसी सम्राट विक्रम सिंह , प्री-एनसी क्यारा सिंह , द्वितीय स्थान: केजी मान्विक अग्रवाल , एनसी अरहांश सिंह , प्री-एनसी एकांशी मिश्रा , तृतीय स्थान: केजी वेदिका अग्रवाल एनसी आद्विक श्रीवास्तव, प्री-एनसी नित्या सिंह । प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया और बच्चों को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिप्रा आनंद ने किया जबकि अदिति शर्मा कार्यक्रम संयोजक रहीं। जूनियर विंग की सभी शिक्षिकाएं आयोजन में उपस्थित रहीं।

You may have missed