चोरी के दो मोबाइल, 2920 रुपये नगद और चाकू सहित एक आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Image 2025-11-21 at 4.05.54 PM

बरेली। जीआरपी बरेली जंक्शन पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर दो गुमशुदा मोबाइल फोन, 2920 रुपये नकद और एक नाजायज चाकू बरामद किया है। 20 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक रेलवे, मुरादाबाद के निर्देशन में अपराध रोकथाम अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे मुरादाबाद के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा के निर्देशन में उपनिरीक्षक परवीन कुमार अपनी टीम के साथ प्लेटफॉर्मों पर संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर 6 के अंतिम छोर, बरेली शाइन बोर्ड के पास बने टीन शेड के यात्री बेंच से साजिद पुत्र बुद्धा, निवासी ग्राम हमीदाबाद थाना बिलासपुर, जनपद रामपुर को समय 14:40 बजे पकड़ लिया।तलाशी में उसके कब्जे से 2920 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन 1 नाजायज चाकू बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार अभियुक्त प्लेटफॉर्म पर घूमकर यात्रियों के मोबाइल और पर्स चोरी करता था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया।