20 अक्टूबर तक करें हज-2026 के प्रशिक्षक हेतु ऑनलाइन आवेदन

बदायूँ । ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन ने बताया है कि सचिव व कार्यपालक अधिकारी उ0प्र0 राज्य हज समिति मौलाना अली मियां मैमोरियल हज हाउस सरोजनी नगर लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया मुम्बई द्वारा हज-2026 के हज यात्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु प्रशिक्षकों के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। ऑनलाइन आवेदन 07 अक्टूबर से आरम्भ हो गया है जो 20 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगा। ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया की वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in पर किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि हज कमेटी आफ़ इण्डिया द्वारा कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा(सी0बी0टी0) 08 नवम्बर 2025 को की जाएगी। कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (सी0बी0टी0) में शार्टलिस्टेड परीक्षार्थियों का साक्षात्कार नवम्बर 2025 के द्वितीय सप्ताह में होगा। चयनितं प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण मुम्बई में नवम्बर 2025 के चौथे सप्ताह में सम्भावित होगा। केवल ऑनलाइन आवदेन स्वीकार किये जाएंगे। ऑफ़लाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। 150 हज आवेदकों पर 01 प्रशिक्षक का चयन किया जायेगा। पुरूष/महिलाओं प्रशिक्षकों का चयन पुरूष व महिला हज यात्रियों की संख्या के अनुपात में किया जायेगा। आवेदकों की न्यूनतम शिक्षा इण्टरमीडिएट अथवा 12वीं पास या समकक्ष होना आवश्यक है। स्नातक जिनको सूचना तकनीकि का ज्ञान होगा को वरीयता दी जाएगी। प्रशिक्षक हेतु आयु 07 अक्टूबर को 25 से 60 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। आवेदक के विरूद्ध किसी भी आपराधिक प्रकरण में कार्यवाही लम्बित न हो। गत पॉंच वर्षों में हज किया होना आवश्यक है। अंग्रेज़ी या हिन्दी अथवा उर्दू व स्थानीय भाषा बोलने व समझने में निपुण हो। हज के अराकानों की पूर्ण जानकारी हो। मानसिक एवं शारीरिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ हो। भीड अथवा समूह को सम्बोधित करने व नियंत्रित करने का अनुभव हो। कम्प्यूटर में निपुण हो,हज सुविधा एप से पूर्णतः भिज्ञ हो। कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा(सी0बी0टी0) 100 अंक व साक्षात्कार 20 अंक के संयुक्त अंकों की मेरिट के आधार पर चयन होगा। उत्तीर्ण होने के लिए कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा(सी0बी0टी0) व साक्षात्कार में अलग-अलग न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।