बिल्सी । नगर के सिरसौल रोड स्थित बाबा राम प्रकाश वार्ष्णेय नर्सिंग एवं फार्मेसी कॉलेज में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं के लिए दिया एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका कॉलेज के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं विशिष्ट अतिथि रूपा माहेश्वरी द्वारा फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया! जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। छात्र -छात्राओं ने रंग-बिरंगे कलर, मोती एवं लेस आदि वस्तुओं का उपयोग कर विभिन्न आकृतियों एवं डिज़ाइनों के दिए एवं रंगोली बनाकर सबका मन मोह लिया। रंगोली में कामिनी शाक्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व दिया मेकिंग प्रतियोगिता में प्रियंका शाक्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने छात्र-छात्राओं का मनोवल बढ़ाते हुए कहा कि सभी लोग अपने संस्कृति से जुड़े त्यौहारों को भूलते जा रहे हैं,इसलिए ऐसे आयोजन से हम सभी को इन्हें बढ़ावा देने में काफ़ी सहायक सिद्ध होंगे। विशिष्ट अतिथि रूपा माहेश्वरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य पाठ्यक्रम के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का आयोजन करवाकर छात्र- छात्राओं की सृजनात्मक शक्ति का विकास करके उनका सर्वांगीण विकास करना हैं। इस अवसर प्रधानाचार्य देवेश कुमार यादव, नोडल अधिकारी अमन गुप्ता एवं समस्त कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।