बरेली। आशा संगिनी संघ की कार्यकत्रियों ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। उन्होंने बताया कि आशा बहनों का पिछले पांच माह से भुगतान नहीं किया गया है। इसके साथ ही सी-बैक, टीबी और कुष्ठ रोग से संबंधित कार्यों का भुगतान भी लंबित है। कार्यकत्रियों ने बताया कि आशाओं को उपलब्ध कराए गए मोबाइल फोन भी लंबे समय से रिचार्ज नहीं कराए गए हैं, जिससे सूचनाओं के आदान-प्रदान में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली त्यौहार को देखते हुए आशाओं ने जल्द से जल्द भुगतान कराने की मांग की है। आशा कार्यकत्रियों ने कहा कि वे लगातार जनता की सेवा कर रही हैं और अब आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं, इसलिए शासन-प्रशासन को इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में जशोदा, मंजू, निर्दोष, कमलेश, पवन कुमारी, निर्मला, सरिता, भावना, गीता, पिंकी, आरती और रेखा सहित कई आशा संगिनी मौजूद रहीं।