सहसवान के संघटक राजकीय महाविद्यालय में’ एक राष्ट्र एक चुनाव ‘ विषय पर कार्यशाला हुई

बदायूं। संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में’ एक राष्ट्र एक चुनाव ‘ विषय पर कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता डॉ. मोहनलाल मौर्य एवं प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल के द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलि एवं पुष्पार्पण के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि योगेश शर्मा ने पुष्प अर्पित किए। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने कहा -कि एक राष्ट्र एक चुनाव के द्वारा हम अपने देश में व्याप्त समस्याओं से निजात पा सकते हैं।’ कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुरजीत सिंह मौर्य ने बताया कि -‘इस कार्यक्रम का आयोजन हमें यह सोचने को विवश करता है कि हमें अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करते रहना चाहिए। ‘
मुख्य वक्ता डॉ मोहनलाल मौर्य (प्रोफेसर हिन्दी) नेहरू मेमोरियल कालेज बदायूं ने कहा -” 2047 तक का लक्ष्य रखा गया है कि विकसित भारत की श्रेणी में आ जायें । जिससे हम अरब खरब रुपए बचा लेंगे। 2029 में 3 लाख करोड़ रुपए खर्च होगा। साथ ही बार बार इलैक्शन के कारण व्यवस्था बाधित होती है। यदि हम सब मिलकर एक राष्ट्र एक चुनाव पर विचार करें व पहल करने में अपना योगदान दें तो हम अपने देश को विकसित भारत की श्रेणी में पहुंचा सकते हैं। डॉ नवीन कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास)ने अपने विचार रखते हुए कहा -” जब राष्ट्र में एक ही चुनाव होगा तो भारत की जी डी पी बढ़ेगी ।
संचालन कर रहीं सह संयोजक डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने कहा -‘एक राष्ट्र एक चुनाव के द्वारा हमारा देश आर्थिक समस्याओं व अन्य समस्याओं का निराकरण कर पाता है।’ छात्रा मेघा व शगुन ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की । छात्र सुजल साहू ने अपने विचार व्यक्त किये। वहीं सार्थक विशिष्ट अतिथि योगेश शर्मा ने कहा -‘ एक राष्ट्र एक चुनाव के द्वारा हमारे धन की बचत होगी जिससे हम विकसित भारत की श्रेणी में होंगे। कार्यक्रम में डॉ रजनी गुप्ता,डॉ शुभ्रा शुक्ला, (असिस्टेंट प्रोफेसर बाटनी)डॉ नीति सक्सेना, डॉ पारुल अग्रवाल , डॉ सौरभ नागर ,डॉ ब्रह्मस्वरूप, डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, (असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी), डॉ नवीन, डॉ आलोक दीक्षित, डॉ टेकचंद, डॉ सुरजीत सिंह मौर्य की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गतिमान बनाया। विद्यार्थियों में आन्या साहू, शिवानी, प्रियंका, अर्पिता गांधी,इला, रानी, रत्नेश,सार्थक,जिकरा , रिमझिम, अतुल माहेश्वरी ,प्रियांशु, रवेन्द्र, सोनू मौर्य,सुनील,समरोज,तालिब, नितिश कुमार, मुस्कान,शाफिया, रागिनी,प्रीति,महक,डाली आदि सहित काफी संख्या में विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे। अंत में डॉ सुरजीत सिंह मौर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।