बदायूं। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में मिशन होप यूनिटी हेल्पिंग फाउंडेशन, एनएसएस , एवं रोवर रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत “जेंडर इक्वैलिटी (लैंगिक समानता)” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं एवं संस्था के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यशाला का संचालन HopUnity Helping Welfare Foundation की निदेशक डॉ. कृष्णा सिंह ने “समानता अधिकार है, उपकार नहीं” के नारे के साथ किया। उन्होंने कहा कि लैंगिक समानता समाज के संतुलित विकास और महिला सशक्तिकरण का आधार है। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग से जेंडर स्पेशलिस्ट प्रीति चौहान, सहायक लेखाकार मोहम्मद फैज, वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर प्रतिक्षा मिश्रा और केस वर्कर रुचि पटेल उपस्थित रहीं। विशेषज्ञों ने महिलाओं के अधिकार, सुरक्षा और समान अवसरों से जुड़े मुद्दों पर जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने वक्ताओं से प्रश्न पूछे और अपने विचार साझा किए। कार्यशाला का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव डॉक्टर संजय कुमार डॉक्टर ज्योति बिश्नोई रेंजर लीडर डॉक्टर सरिता यादव डॉ प्रेमचंद चौधरी, डॉ गौरव कुमार सिंह, डॉ सारिका शर्मा, अशेष यादव, ललिक राम आदि ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर सीमा, तुलसी मिश्रा, पूर्णिमा तोमर, मीराबाई, नीति, खुशबू , अंशिका शर्मा, ईशु झा, एंजेल गौतम, महिमा भारती , सुधा यादव, तमन्ना, पवन कुमार, आदि उपस्थित थे।