बदायू । जिलाधिकारी अवनीश राय ने तहसील सदर के ब्लॉक जगत के गांव दौरी निरोत्तमपुर में कृषक नरेंद्र सिंह के खेत में जाकर अपने सामने धान की फसल की क्रॉप कटिग करवाकर धान की तौल करवाई, जिसका वजन 18.87 किलो ग्राम प्राप्त हुआ, जो कि लगभग पौने चार क्विटंल प्रति बीघा पैदावार अथवा लगभग 45 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार रहेगी। डीएम ने बताया कि क्रॉप कटिंग के प्रयोग के आधार पर जनपद में औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल हो जाती है। क्रॉप कटिंग के प्रयोग से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर किसानों के फसल में होने वाले नुकसान का आकलन एवं फसल बीमा की क्षतिपूर्ति राशि निर्धारित करने में सहायक होती है। इस मौके पर अपर सांख्यिकीय अधिकारी अजय विक्रम सिंह, गगन पटेल, तहसीलदार दीपक कुमार, फसल बीमा से जिला प्रबंधक धीरेन्द्र दीक्षित, राजस्व निरीक्षक शरबत अली, लेखपाल सत्यम कुमार एवं शैलेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान और ग्रामवासी मौजूद रहे।