बदायूँ । मंडी समिति दातागंज परिसर में सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे मा0 विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने किसानों से रासायनिक उर्वरकों की खपत को कम करने एवं जैविक तथा नैनो तकनीक पर आधारित उर्वरकों के प्रयोग को बढ़ाने का आहवान किया। उन्होंने मंडी समिति परिसर में सुविधा के लिए इफको बाजार विस्तारित केंद्र का उद्घाटन किया। उप महाप्रबंधक इफको शैलेंद्र सिंह ने किसानों को 05 मि0ली0 प्रति किग्रा की दर से गेहूं बीज को नैनो डीएपी से उपचारित करने की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि नैनो डीएपी के उपचार से फसल की जड़ बढ़ती हैं एवं उत्पादन में वृद्धि होती है। क्षेत्र प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने अतिथियों एवं सहकारी बंधुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता मुन्ना लाल मिश्रा सहित लगभग 200 सहकारी बंधुओं ने भाग लिया।