बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस ने सोमवार को न्यायालय के आदेशानुसार लगभग 2 लाख मूल्य की नकली हार्पिक की 1078 बोतलों (कुल 215.06 लीटर) का निस्तारण किया। यह कार्रवाई मा न्यायालय सीजेएम बरेली के आदेश पर की गई। मामला थाना बारादरी में पंजीकृत मु.अ.सं. 487/2023 धारा 63/65 कॉपीराइट एक्ट से संबंधित था, जिसके तहत दो बड़े कट्टों, 10 पेटियों और अन्य प्लास्टिक बैगों में कुल 1078 नकली हार्पिक बोतलें बरामद की गई थीं। न्यायालय के आदेश के क्रम में गठित समिति क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय, प्रभारी निरीक्षक थाना बारादरी धनंजय कुमार पांडेय और हेड मोहर्रिर रवि सिंह की मौजूदगी में थाना परिसर में गड्ढा खोदकर माल का विधिवत निस्तारण किया गया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई तथा नियमानुसार नमूने सुरक्षित रखे गए। माल निस्तारण टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय, हेड मोहर्रिर रवि सिंह (मालखाना प्रभारी) और हेका संदीप राठी शामिल रहे।