बरेली। शहर की रहने वाली सरोज यादव, पुत्री स्वर्गीय ओमपाल सिंह का बरेली बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण हुआ है। सरोज यादव, सीनियर जर्नलिस्ट एक बड़े चैनल के मनवीर सिंह की छोटी बहन हैं। इस मौके पर सरोज यादव ने अपने सीनियर वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश गुप्ता, अधिवक्ता सोमपाल विशेष सहित कई अन्य वरिष्ठ वकीलों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अधिवक्ताओं ने कहा कि सरोज यादव की बार में एंट्री से न सिर्फ महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा, बल्कि युवा वकीलों को भी प्रेरणा मिलेगी सेवानिवृत्ति एडीसी अशोक यादव ने आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश गुप्ता ने बताया कि सरोज यादव अधिवक्ता बनने के साथ-साथ न्यायिक सेवा (विशेष जी) की तैयारी भी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरोज का समर्पण और मेहनत उन्हें निश्चित रूप से सफलता के शिखर तक पहुंचाएगी। अधिवक्ता अवधेश गुप्ता ने कहा कि सरोज जैसी युवतियां समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जो कानून की पढ़ाई के साथ न्याय व्यवस्था में योगदान देने का संकल्प रखती हैं। सरोज यादव ने कहा कि वह न्याय व्यवस्था में पारदर्शिता और समाज के वंचित वर्गों को न्याय दिलाने के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगी। उन्होंने अपने वरिष्ठों और परिवारजनों का आभार जताया जिनके सहयोग से यह उपलब्धि संभव हुई। बार काउंसिल में पंजीकरण के बाद साथियों ने उन्हें बधाइयाँ दीं और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सीनियर पत्रकार मनवीर सिंह की छोटी बहन सरोज यादव ने अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण कर परिवार का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश गुप्ता ने बताया कि सरोज अधिवक्ता बनने के साथ-साथ विशेष न्यायिक सेवा की तैयारी भी कर रही हैं। अपनी बहन की सफलता पर सीनियर पत्रकार मनवीर सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि सरोज शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रही है और आज उसने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बहन को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। सेवानिवृत्ति एडीसी अशोक यादव ने आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।