बरेली। पीरो मुर्शिद हज़रत शाह मोहम्मद सकलैन मियाँ हुज़ूर अलैहिर्रहमा के यौमे विलादत (जन्मदिन) के मुबारक मौक़े पर रविवार को दरगाह शाह शराफ़त मियाँ के पास लाल कोठी में फ़ैज़ाने शाह सकलैन फ़ाउंडेशन की जानिब से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आई.एम.ए. ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित हुआ। रक्तदान शिविर का उद्देश्य थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों और ज़रूरतमंद मरीजों की मदद करना था। शिविर में 120 लोगों ने रक्तदान किया, जबकि ब्लड बैंक ने प्रारंभ में केवल 60 यूनिट रक्त का लक्ष्य तय किया था। भारी उत्साह को देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्था की गई, फिर भी कई लोग रक्तदान से वंचित रह गए। फ़ाउंडेशन के इस सामाजिक प्रयास की सराहना की गई। कार्यक्रम के आयोजन में यावर सकलैनी, अमान सकलैनी, मोहिउद्दीन जीलानी, शारिक सकलैनी, नज़ीफ़ सकलैनी, शरफ़ सकलैनी, अरबाज़ सकलैनी, शाजिम सकलैनी, मुजाहिद सकलैनी, सैयद अरबाज सकलैनी, ताज़ीम सकलैनी, असदक़ सकलैनी सहित टीम के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।