बदायूं। कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर का रहने वाला 27 वर्षीय हारुन की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के चलते 28 सितंबर को गौरामई थाना कादरचौक से हुई थी हारून के हाथों की अभी मेहंदी भी नहीं छूटी थी तो उसकी शादी में उसकी बुआ का बेटा 16 वर्षीय नन्हे बाबू निवासी उलईया थाना बिल्सी भी आया था। शादी के बाद से ही नन्हे बाबू हारून के घर पर रुका हुआ था। उधर हारून की शादी में उसकी बुआ ने अपने गांव उलईया का फोटोग्राफर फोटोग्राफरी के लिए करवाया था। आज हारून अपनी बुआ के बेटे नन्हे बाबू के साथ उलईया गांव शादी की एलबम एवं सीडी लेने बाइक से जा रहा था तो सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बदायूं उझानी हाईवे छुईया मंदिर के पास बदायूं से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिसमें हारून और उसके बुआ के बेटे नन्हे बाबू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर मौत की सूचना मिलते ही परिजन भी रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।