महाराजा हरिश्चंद्रवंशीय महिला समाज ने दिवाली उत्सव धूमधाम से मनाया

बदायूं। महाराजा हरिश्चंद्रवंशीय महिला समाज ने दिवाली उत्सव रंगारंग कार्यक्रमो के साथ धूमधाम से मनाया।। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने गुलाबी परिधान पहनकर उत्सव को और अधिक गुलाबी छटा प्रदान की। नृत्य ,गीत, कविता ,हाउजी एवं विभिन्न सरप्राइज तथा मनोरजक गेम्स से सजी शाम का सभी महिलाओं ने पूर्ण आनंद लिया।अध्यक्षा रोजी रस्तोगी के आवाहन पर महिलाओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिनमें कविता रस्तोगी एवं नूतन रस्तोगी द्वारा प्रस्तुत किया गया युगल नृत्य ,शालिनी रस्तोगी द्वारा गाया गया गीत, छवि एवं उनकी सुपुत्री वैष्णवी द्वारा प्रस्तुत किया गया युगल नृत्य , नम्रता द्वारा दीपावली उत्सव पर काव्य पाठ तथा ज्योति रस्तोगी द्वारा नारी शक्ति पर किया गया काव्य पाठ सराहनीय रहा। महामंत्री दीप्ति दीपांक रस्तोगी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए न केवल एक मंच प्रदान करते हैं बल्कि सामाजिक सौहार्द एवं सामंजस्य बढ़ाने में भी महती भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम को और अधिक मनोरजक बनाने में युवा उपाध्यक्ष नेहा रस्तोगी एवं सुमन रस्तोगी द्वारा कराया गया सरप्राइज गेम तथा सह मंत्री पूनम गौरव रस्तोगी द्वारा कराया गया ग्रुप गेम भी काफी मजेदार रहा। ज्योति रस्तोगी द्वारा नए अंदाज में कराये गये सरप्राइज एवं मनोरंजक पहेलियों का सभी सदस्यों ने खूब आनंद लिया । विशेष आकर्षण उनके द्वारा बनाए गए हैंडमेड गिफ्ट रहे। साथ ही स्वदेशी एवं हस्त निर्मित वस्तुओं को प्रमोट करने के उद्देश्य से “दिया सजाओ” एवं “दिवाली का थाल सजाओ” यह दो प्रतियोगिताएं भी सदस्याओ के लिए आयोजित की गई जिनमे भारी संख्या में सदस्यों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता की। साधना रस्तोगी , मीता रस्तोगी, माला रस्तोगी, रंगोली रस्तोगी द्वारा सजाए गए दिए एवं पूजनथाल विशेष सराहनीय रहे। प्रीति, वैशाली, नूतन ,कविता, रेनू, ममता, रोजी , वंदना, पारुल ,मृदुल, निधि, खुशबू, माला, श्वेता, सरोज, डिंपल, छवि, पुष्पलता ,सुनीता, सीमा, अंजलि, रंगोली, इशिता, शालिनी, संगम, दीप्ति, नम्रता, ज्योति आदि सदस्याओं ने दीप सजाओ एवं थाल सजाओ प्रतियोगिता में प्रतिभागिता दर्ज की। अंत में अध्यक्षा रोजी रस्तोगी एवं महामंत्री दीप्ति दीपांक रस्तोगी ने सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।