बदायूं । हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव कुडरा मझरा के रहने वाले राजकुमार की 18 वर्षीय पुत्री नीलम की कुछ दिन पहले मूसाझाग थाना क्षेत्र के उतरना गांव के रहने वाले प्रेमपाल के पुत्र वेद प्रकाश के साथ शादी तय हुई थी जिसकी गोद भराई की रस्म दीपावली के बाद होनी थी शादी तय होने पर नीलम के परिवार वालों ने ससुराल वालों को स्प्लेंडर बाइक दहेज में देने के लिए बोला था कुछ दिन बाद ससुराल वाले दहेज में अतिरिक्त अपाचे बाइक सोने की चेन और अंगूठी मांगने लगे नीलम के घर वालों की स्थिति अच्छी नहीं थी तो उन्होंने लड़के के घर जाकर अतिरिक्त दहेज के बारे में बात की मगर ससुराल वाले नहीं माने और दहेज में अन्य चीजे मांगने पर अड़े रहे इधर लड़की नीलम और लड़का वेद प्रकाश फोन से आपस में घंटों बातें करते थे कल शाम के समय लड़का लड़की आपस में काफी समय से बात कर रहे थे तो फोन पर कोई ऐसी बात हो गई जिससे नीलम ने गुस्से में जाकर कमरे के अंदर जाकर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी ,उधर नीलम के परिवार वालों ने बताया की लड़के ने नीलम की चाची पूनम को फोन करके कहा कि तुम्हारी भतीजी कहां है उसे शौचालय में देखो छत पर देखो या कमरे में जाकर देखो पूनम ने जब सब जगह देखा आखिर में जब कमरे में देखा तो नीलम फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी मौत की सूचना लगते ही परिवार में कोहराम मच गया तुरंत पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और बारीकी से निरीक्षण करते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।