बदायूं में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से हुई

बदायूं। जनपद में रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 सकुशल, निर्विघ्न, पारदर्शी, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न हुई। जिलाधिकारी अवनीश राय ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों व कोषागार का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कुल 6854 अभ्यर्थियों में से प्रथम पाली में 2483 व द्वितीय पाली में 2470 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के केंद्रो गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय, एन एम एस एन दास पीजी कॉलेज, केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केदो का निरीक्षण कर वहां सीसीटीवी कैमरो से की जा रही मॉनिटरिंग को देखा, पार्किंग व्यवस्था,तलाशी व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था आदि विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए जनपद में 16 विद्यालयों व महाविद्यालयों में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि संतोष कुमार मेमोरियल गनगोला दातागंज परीक्षा केंद्र पर कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 326 थी जबकि अन्य परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक में कुल पंजीकृत अभ्यर्थी 384 थे। परीक्षा दो पालियो में संपन्न हुई। प्रथम पाली में कुल 6854 अभ्यर्थियों में से 2483 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 4371 अनुपस्थित रहे तथा द्वितीय पाली में कुल 6854 अभ्यर्थियों में से 2470 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 4384 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। डीएम ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी, साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी मा0 आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी के अनुसार की गई थी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक ,स्टेटिक मजिस्ट्रेट की व्यवस्था की गई थी साथ ही सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए थे। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिला अधिकारी न्यायिक सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे से केंद्रों में प्रवेश दिया जा रहा है। प्रवेश से पहले गेट पर उनकी तलाशी ली जा रही है और कक्ष तक पहुंचने से पहले बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की। ये परीक्षार्थी प्रथम और द्वितीय दोनों पालियों में शामिल हुए। परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट और स्कैनर की दुकानें बंद करा दी गई हैं। सभी केंद्रों के बाहर गेट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके।