बरेली । थाना आंवला क्षेत्र के गांव पैगा निवासी 22 वर्षीय पुत्र महेश पाल से गांव के रहने वाले सरवन ने 100 रुपए काफी दिन पहले उधार लिए थे शुक्रवार की शाम को विक्रम मजदूरी करके घर आ रहा था गांव में घर के पास सरवन मिल गया उसने विक्रम से 100 रुपए उधार के मांगे सरवर ने देने से इनकार कर दिया और गाली गलौज और धमकी देने लगा। इतनी बात पर दोनों में मारपीट होने लगी शोर सुनकर घर वाले पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट होने लगी सरवन की परिवार की तरफ से पूरन, सरवन , चन्द्र ज्ञान , हरिओम और अज्ञात लोग लाठी डंडा लेकर पहुंच गए और विक्रम को बचाने गए जगदीश, प्रीति, और वेदवती के साथ लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसमें विक्रम और जगदीश प्रीति और वेदवती के चोट आई हैं घायलों ने थाना आंवला में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है विक्रम के ज्यादा चोट होने कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।