मोहम्मद अर्सलान, दिव्यजोत, अश्मित वर्मा बने अपनी अपनी कैटेगरी के चैंपियन

बरेली। इंडिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन बरेली के “क्रीड़ा एवम सांस्कृतिक सप्ताह – 2025” के अंतर्गत जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में आज दो दिवसीय अंतर विद्यालयी शतरंज चैलेंज प्रतियोगिता “चेकमेट” का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में बरेली के सीबीएसई – आईसीएसई के 28 स्कूलों के 149 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आज पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अधिकारी श्री दुर्विजय सिंह शाक्य, क्षेत्रीय अधिकारी ब्रज प्रांत रहे। दो दिवसीय प्रतियोगिता तीन कैटेगरी अंडर- 11, अंडर- 14 एवम अंडर -19 में विभाजित थी, जिसमें दो दिनों में पांच राउंड खेले गए। आज हुए चौथे और पांचवें राउंड के मुकाबलों के बाद अंडर – 11 कैटेगरी में सैक्रेड हार्ट्स के मोहम्मद अर्सलान प्रथम, जीआरएम डोहरा के ऋषित गोयल द्वितीय तथा जीआरएम नैनीताल रोड ब्रांच के सक्षम अरोड़ा तृतीय स्थान पर रहे। अंडर – 14 श्रेणी में व्यास वर्ल्ड के दिव्यजोत गुंज्याल ने प्रथम, जीआरएम नैनीताल रोड ब्रांच के अनंत सक्सेना ने द्वितीय तथा सैक्रेड हार्ट्स के ऋषभ सक्सेना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर – 19 कैटेगरी में व्यास वर्ल्ड के अश्मित वर्मा ने पहला, जिंगल बैल्स के दिव्यांश कुमार ने दूसरा और जीआरएम नैनीताल रोड ब्रांच के ओम रखेजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चेस प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन सैक्रेड हार्ट्स स्कूल को घोषित किया गया तथा जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच फर्स्ट रनर्स अप और व्यास वर्ल्ड स्कूल सेकंड रनर्स अप रहा। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि श्री शाक्य और विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य आर्बिटर तथा प्रतिभागी विद्यालयों के खेल प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि खेल प्रत्येक बच्चे की अनिवार्य आवश्यकता है और नई शिक्षा नीति में शिक्षणेत्तर गतिविधियों में खेलों पर विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बरेली के प्रतिष्ठित विद्यालयों में शुमार जीआरएम स्कूल अपने श्रेष्ठ प्रबंधन के लिए जाना जाता है और यहां के विद्यार्थियों ने देश की सेवा से लेकर ज्ञान विज्ञान विकास तक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और निकट भविष्य में भी यहां के विद्यार्थी स्कूल और बरेली का नाम रौशन करेंगे। पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय निदेशक त्रिजित अग्रवाल, आईएसए के पदाधिकारीगण, प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत, जूनियर विंग की समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना एवं बरेली शहर की अनेक गणमान्य विभूतियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंच संचालन सानिया खान के निर्देशन में सिया आनंद और सिद्धि सक्सेना ने किया। प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर संजय सिंह रहे। दो दिवसीय प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के क्रीड़ा विभाग के मनीष सिंह बोरा, सुरेश शर्मा, प्रशांत कुमार, दीपशिखा, ज्योति राजपूत, पूजा शर्मा एवं प्रगति पांडेय का अप्रतिम योगदान रहा। इस अवसर सभी प्रतिभागी एवम उनके कोच भी उपस्थित रहे।