बरेली। थाना बहेड़ी क्षेत्र में शुक्रवार रात फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। देर रात करीब 10:30 बजे भौना फार्म निवासी गुरनाम सिंह पुत्र सतनाम सिंह को आपसी कहासुनी के बाद गांव के ही जैस मोहम्मद पुत्र रियाज अहमद उर्फ बडला ने तमंचे से गोली मार दी, जो पेट के ऊपर के हिस्से में लगी। घायल गुरनाम का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। शनिवार सुबह चौकी सिरसा क्षेत्र में नौला फार्म के पास चेकिंग के दौरान आरोपी मोटरसाइकिल से भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में जैस मोहम्मद के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा, दो खोखे, एक जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।