बरेली। राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट भारत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने शुक्रवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बरेली स्थित मानसिक चिकित्सालय परिसर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु उर्फ इशिका सिंघानिया ने कहा कि दूषित खानपान, तनाव और नकारात्मक विचार आज मानसिक रोगों के प्रमुख कारण बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि “सरकार मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों के लिए चिकित्सालयों में विशेष सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, जिससे वे स्वस्थ होकर समाज में योगदान दे सकें।” राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल ने बताया कि गरीबी, नशा, पारिवारिक कलह और उपेक्षा जैसे कारण मानसिक असंतुलन को बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान ऐसे पीड़ितों के सहयोग और उपचार के लिए निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन निहालानी, उपाध्यक्ष मुकेश मेहंदीरत्ता, राकेश मौर्य, भारतेंदु सिंह, डॉ. सौरभ अग्रवाल सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।