मुजरिया । थाना क्षेत्र के ग्राम ढकपुरा मीरापुर की बी ए कि छात्रा की उल्टी बुखार आने से गांव में ही संजीव कश्यप उर्फ संजू निवासी अकोली थाना बिल्सी का झोलाछाप डॉक्टर ढकपुरा मीरापुर में दुकान खोलकर प्रैक्टिस करता था की दुकान पर 20 वर्षीय ओम कुमारी उर्फ रेनू दवा लेने गई थी आधा इंजेक्शन लगने के बाद उल्टी आना शुरू हो गई उसके उपरांत हालत बिगड़ने पर मुजरिया चौराहे पर डॉक्टर ऐ डी सक्सेना के पास ले गए जहां पर जाते ही मृत्यु हो गई इसके बाद परिजन ओम कुमारी और रेनू के शव को लेकर गांव में आ गए करीब रात्रि के 10:00 बजे थाना मुजरिया पुलिस को तेहरीर देकर ओम कुमारी और रेनू के शव का पोस्टमार्टम कराने की फरियाद की मुजरिया पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने हेतु शव का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल मोर्चरी भिजवा दिया गया अब मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा थाना प्रभारी निरीक्षक मुजरिया सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई किसी प्रकार की तहरीर अग्रिम कार्रवाई कराने हेतु प्राप्त नहीं हुई है