उझानी। हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा खुशबू शर्मा ने नागरिक दायित्व और राष्ट्रीय सम्मान की भावना का परिचय देते हुए जिला अधिकारी को एक ज्ञापन प्रेषित किया है। अपने ज्ञापन में उन्होंने अवगत कराया कि बदायूँ रेलवे स्टेशन पर फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) उचित स्थिति में नहीं है। उन्होंने तिरंगे की मर्यादा बनाए रखने हेतु उसका निरीक्षण कर आवश्यक सुधार करवाने का विनम्र अनुरोध किया है। छात्रा की इस सजग और जागरूक पहल को विद्यालय समुदाय ने अत्यंत सराहना के साथ स्वीकार किया। पत्र प्राप्त होते ही जिला प्रशासन द्वारा संबंधित अधिकारियों को सूचित कर मामले को संज्ञान में ले लिया गया है। विद्यालय प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने छात्रा की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।