बदायूं। थाना बिल्सी पुलिस व अन्य टीम अपराध व अपराधियो की रोकथाम हेतु नरैनी चौराहा पर चैकिग कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली एक पिकअप गाडी जिस पर अमर उजाला प्रेस लिखा है और उघैती की तरफ से आ रही है जिसमे संदिग्ध व्यक्ति है। थोडी देर बाद सामने से आती एक पिकअप गाडी को रोकने का इशारा किया गया तो उक्त पिकअक के चालक ने पुलिस पार्टी को देखकर एकदम सकपकाकर गाडी को बिल्सी की ओर भगाने लगा तभी सामने वाली सीट पर बैठे दोनों व्यक्तियों ने गाडी के दाहिने व बायी खिडकी से पुलिस पार्टी की तरफ जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किये जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा अपने आप को बचाते हुए घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर उक्त पिकअप गाडी को बडनोमी तिराहा पर रोक लिया। पिकअप में सवार 04 अभियुक्तों को पकड लिया। गिरफ्तार अभि0गण से पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब हम लोग इस पिकअप में मछली बेचने जाते है और मछली बेचने की आड में हम चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। हम लोग मिलकर अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये लोगो के घरो में दीवार से कूद कर चोरी कर लेते है और चोरी करने के बाद इसी पिकअप गाडी से भाग जाते है जिससे लोग हम लोगों पर शक भी नही कर पाते है। हम लोगो नें मिलकर कुछ दिन पहले थाना उझानी क्षेत्र में चोरी की घटना की थी तथा 20 दिन पहले थाना बिल्सी क्षेत्र के ग्राम हरदासपुर व ग्राम पिण्डोल में चोरी की थी ।