बरेली में एनकाउंटर: एक लाख का इनामी डकैत इफ्तेखार उर्फ शैतान उर्फ सोल्जर मारा गया, सिपाही घायल

बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गुरुवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी डकैत इफ्तेखार उर्फ शैतान उर्फ सोल्जर मारा गया। यह एनकाउंटर बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिलवा पुल के पास हुआ। पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान इफ्तेखार ने फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। गोली लगने से इफ्तेखार घायल हुआ जहां से उसे सीएचसी ले जाया गया और फिर जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने बताया कि मारे गए बदमाश की पहचान जिला गाजियाबाद के थाना तीलामोड के जगत भट्टा गोपी निवासी इफ्तेखार उर्फ शैतान के रूप में हुई है, जिस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 17 कारतूस और नकदी बरामद की है। मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही राहुल भी घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, डकैत इफ्तेखार पर सात जिलों में कुल 19 मुकदमे दर्ज थे। इनमें हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास और पुलिस पर हमला जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। वह 2006 में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक पुजारी की हत्या और डकैती के मामले में भी वांछित था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इफ्तेखार भोजीपुरा इलाके में किसी बड़ी वारदात की साजिश रचने के लिए आया है। इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की। जब एसओजी और भोजीपुरा थाने की संयुक्त टीम ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो इफ्तेखार ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे ढेर कर दिया। इस दौरान उसका एक अज्ञात साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मारे गए बदमाश के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। इफ्तेखार पहले भी पुलिस कस्टडी से फरार हो चुका था। वर्ष 2020 में उसे दोबारा गिरफ्तार किया गया था और तब उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। बाद में उसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई थी। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। बरामद हथियार और कारतूसों को जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, फरार साथी के पकड़े जाने के बाद इस गैंग से जुड़े और राज खुलने की संभावना है। एसएसपी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ बरेली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कोई भी अपराधी कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएगा। पुलिस अब इफ्तेखार के फरार साथी की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बरेली में यह एनकाउंटर एक बार फिर साबित करता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों पर सख्त रुख अपनाए हुए है। लगातार चल रहे अभियान में कई इनामी अपराधियों को ढेर किया जा चुका है, जिससे अपराध जगत में हड़कंप मचा हुआ है।