रोटरी क्लब ऑफ बरेली का 62वां दिवाली मेला 11 से 13 अक्टूबर तक

बरेली । रोटरी क्लब ऑफ बरेली द्वारा इस वर्ष भी विगत वर्षों की भांति 62वां सृष्टिपूर्ति महान दिवाली मेला का आयोजन बरेली क्लब ग्राउण्ड में दिनांक 11-12-13 अक्टूबर को लगाया जा रहा है। अध्यक्ष डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि इस वर्ष की मेले की थीम नाथ नगरी माडल में भगवान शिव की भव्य प्रतिमा को सजाया जा रहा है। कार्निवाल थीम में जोकर, बच्चों के लिए प्रतियोगिताएँ, शानदार झूले व फूड कोर्ट में लजीज व्यंजनों का भी प्रबन्ध किया गया है। तीन दिनों में तीन सामाजिक कार्य जिसमें पहले दिन स्कूली छात्राओं को साइकिलों का वितरण, दूसरे दिन महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने की दिशा में सिलाई मशीन तथा तीसरे दिन एस्ट्रोनॉमी लैब का प्रतीक एवं लैग्वेज लैब के प्रतीक विभिन्न संस्थानों को दिये जायेंगे। क्लब ट्रेनर डॉ एके चौहान ने बताया कि 1964 से इस मेले की शुरूआत हुयी तथा यह बिशप मण्डल, बरेली इन्टर कॉलेज के बाद बरेली क्लब मेला ग्राउण्ड पर लगना शुरू हुआ। डॉ चौहान ने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण मेला क्वीन और बैस्ट कपल होती है।
मेला डायरेक्टर सीए मोहित वैश्य ने बताया कि 62वां सृष्टिपूर्ति महान दिवाली मेले में तीनों दिन बेहतरीन आतिशबाजी के शो एवं म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जायेगा। सचिव शेखर यादव ने बताया कि मेले के प्रथम दिन मेला क्वीन, किड्स फैन्सी ड्रेस काम्प्टीशन, फेस इन द क्राउड, ब्यूटीफुल आईज, बैस्ट हेयर स्टाइल चुने जायेंगे व विजेताओं को उपहार दिये जायेंगे।
डिस्ट्रिक गर्वनर सी ए राजेन विद्यार्थी ने बताया कि मेले से प्राप्त आय का उपयोग सामाजिक सेवा कार्यों में होता है। इस वर्ष हम अपना नये भवन का निर्माण भी आरम्भ कर रहे हैं। मेला को-डायरेक्टर सीए अमित मनोहर ने बताया कि मेले के दूसरे दिन फेस इन द क्राउड, ब्यूटीफुल आईज, ट्यूनिंग कपल और बेबी शो का आयोजन किया जायेगा तथा विजेताओं को उपहार दिये जायेंगे। मेला को-डायरेक्टर राहुल जायसवाल ने मेले के तीसरे दिन फेस इन द क्राउड, गोल्डन कपल, बेस्ट कपल और किड्स डांस कॉम्पटीशन का आयोजन किया जायेगा तथा विजेताओं को उपहार दिये जायेंगे। क्लब कोषाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक सृष्टिपूर्ति हैं, सह प्रायोजक अम्बर सनशाईन, भूटानी ग्रुप, चक्र, कैपिटल क्राफ्टर, पीएमएसवी फाईनेन्शियल सर्विस, आर के इन्टरप्राईजेज, नन्दी मैंगो ट्री, सुरभी पेन्टस, होटल चीयर रॉयल, कॉमर्शियल ग्रुप, इण्डियन ऑयल, सिटी सेन्टर लॉ, क्रियेशन बायोटेक, एटीसी चाय आदि सौजन्य से किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ जितेन्द्र मौर्या, डीपी सिंह, प्रधीर गुप्ता, राजीव गुप्ता, विनय कृष्ण, नरेश मलिक, विमल अवल, हरिओम अग्रवाल, विपिन गर्ग, दीपक मंगल, मोहन गुप्ता, एपी गोयल, अंकित अग्रवाल, मनीष गोयल, संचित गोयल, मयूर अग्रवाल, वैभव अग्रवाल,
आदि उपस्थित रहे।