बरेली। आम जनमानस के गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरेली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सितम्बर माह में कुल 257 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य लोगों के खोए मोबाइल को उनके असली स्वामियों तक पहुँचाना है। इस कार्य में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में सर्विलांस सेल और थानों के कम्प्यूटर ऑपरेटरों की संयुक्त टीम ने CEIR पोर्टल और तकनीकी सहयोग की मदद से यह उपलब्धि हासिल की। पुलिस के अनुसार, वर्ष 2025 में अब तक कुल 2089 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी कीमत लगभग 4.2 करोड़ रुपये है। गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (यातायात) ने बरामद मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सुपुर्द किए। मोबाइल पाकर नागरिकों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने बरेली पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। पुलिस ने कहा कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।