बरेली। थाना विशारतगंज पुलिस ने अलीगंज-आंवला मार्ग के किनारे युवक का शव मिलने की घटना का सफल खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त नीली अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। 6 अक्टूबर की सुबह ग्राम लुहारी के पास केदार पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे पानी से भरी खाई में एक अज्ञात युवक का शव मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, जिसमें मृत्यु डूबने से होना पाया गया। जांच में मृतक की पहचान असीनराज पुत्र अरकाशी निवासी ग्राम वीसा खेड़ी, थाना चौबारा, जिला देवास (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई, जो अपनी बहन और भाभी के साथ गैनी बाजार में मूर्तियां बेचने आया था। मृतक की बहन की तहरीर पर थाना विशारतगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आरोपी रामप्रकाश पुत्र मिश्रीलाल, रजनीश कुमार पुत्र रामप्रकाश और मनोज कुमार पुत्र रामप्रकाश, तीनों निवासी ग्राम इस्माइलपुर, थाना विशारतगंज, की पहचान की। मुखबिर की सूचना पर 8 अक्टूबर की रात पुलिस टीम ने ईस्माइलपुर-प्रहलादपुर मार्ग पर घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 5 अक्टूबर को गैनी बाजार में एक मोबाइल चोरी की घटना के बाद मृतक असीनराज पर चोरी का शक हुआ। उन्होंने असीनराज को पकड़कर मारपीट की और मोटरसाइकिल से अपने घर ले गए। गंभीर चोट लगने पर जब उसकी हालत बिगड़ी तो तीनों ने उसके हाथ पीछे से रस्सी से बांधकर उसे केदार पेट्रोल पंप के पास खाई में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।