बदायूं। बरेली हिंसा के आरोपी मौलाना तौकीर रजा बदायूं डीसीबी बैंक के कर्जदार निकले हैं। बैंक से उन्होंने 5055.60 रुपए उर्वरक लोन लिया था। जिसका ब्याज अब 21792 रुपए हो गया है। साल 1997 में यह लोन लिया गया था। मामले की जानकारी पर बैंक प्रशासन ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। साथ ही तौकीर की संपत्ति कुर्क की भी तैयारी है। दरअसल तौकीर रजा मूल रूप से बिनावर थाना क्षेत्र के करतौली गांव का रहने वाला है। डीसीडीएफ अध्यक्ष रवेंद्र पाल सिंह के मुताबिक साल 1997 में तौकीर ने साधन सहकारी समिति करतौली से यह लोन फसल उगाने के लिए लिया था। इसके बाद न तो लोन चुकाया और न ही ब्याज जमा किया है। इस बीच बैंक की ओर से उसको नोटिस भेजे गए और कुर्की की उद्घोषणा का नोटिस भी भेजा गया था। हालांकि इस बीच वो धर्मगुरु से लेकर राजनीति का बड़ा चेहरा बन गया। ऐसे में उस पर कार्रवाई नहीं हो सकी। इधर, बरेली हिंसा के बाद तौकीर की गिरफ्तारी हुई तो उससे जुड़ा रिकॉर्ड बदायूं में भी खंगाला गया। इसमें लोन के बकाए का मामला सामने आया है।