उझानी। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मंगलवार शाम शोभायात्रा निकाली गई। इसमें मनमोहक झांकियां शामिल रही। डीजे की धुनों पर लोग जमकर झूमे। केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने मोहल्ला बहादुर गंज स्थित वाल्मीकि मंदिर पहुंचकर फीता काटकर व भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। विधायक हरीश शाक्य व पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने भगवान् बाल्मीकि के स्वरूप बने बच्चे की आरती उतारी। श्री वर्मा ने कहा कि सरकार ने वाल्मीकि जयंती पर अवकाश किया है और सफाईकर्मियों को मुफ्त उपचार का तोहफा दिया है, जिससे कर्मियों को लाभ मिलेगा। साथ ही सरकार अब वेतन भी बढ़ाने जा रही है। शोभायात्रा वाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरी जहां श्रृद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर प्रसाद का भी वितरण किया । इस मौके पर भाजपा के नगराध्यक्ष सचिन अग्रवाल बंटी,गोरव बाबू कल्याण,भाजपा नेत्री सुमन संघर्षी, पवन कुमार, राकेश कुमार, हरपाल बाल्मीकि, एडवोकेट मोहित प्रभाकर ,हरीश कुमार,सागर बाल्मीकि, विकेश कुमार, आदि मौजूद रहे।