भाकियू ने फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी को रुकवाने के लिए धरना-प्रदर्शन किया

बदायूं। भारतीय किसान यूनियन असली गैरराजनैतिक ने एक दिवसीय धरना अग्रवाल अरोमास प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दिया। फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी को हाइवे पर जाने से रोकने के लिए धरना दीया गया।। फेक्ट्री द्वारा जबरदस्ती गंदा पानी कई सालों से रोड पर निकालते चले आए ।इस पानी से रोड पर 1 फुट से 2 फीट तक गड्ढे हो जाते हैं। जिससे छोटे वाहन नहीं निकल पाते आए दिन वहां पर वाहन पलट जाते हैं जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को चोटे आई ।
इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करते चले आए हल्का-फुल्का रोड की मरम्मत कर दी जाती लेकिन हर साल पानी निकाला जाता है जिससे केमिकल युक्त पानी निकलने से किसानों के खेतों में भर जाता है जिससे जमीन बंजर होने लगी है पेड़ पौधे सूख जाते हैं वातावरण में एक तरह से जहर खुल जाता है ।बदबू आती है ।करोड़ों रुपए इस फैक्ट्री से पैदा करते हैं लेकिन गंदा पानी निकाल कर जनता का अहित कर रहे हैं ।जनता आए दिन परेशान हो रही है। कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।किसान की फसल इस पानी से बर्बाद हो रही है। लेकिन फैक्ट्री मालिक को राजनेताओं की शह मिली हुई है इन्होंने सरकारी जमीन जो उनकी फैक्ट्री के सामने है उस पर भी कब्जा कर रखा है और रोड के बराबर में जो कच्चा रोड होता है उस पर फैक्ट्री की राख डलवा कर गंदगी पैदा कर रखी है जो गलत है। इन्होंने पीडब्ल्यूडी की जगह पर भी कब्जा कर रखा है। इनके खिलाफ पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता के द्वारा FIR लिखबानी चाहिए और जो किसानों को नुकसान हो रहा है और पीडब्ल्यूडी को नुकसान हो रहा है इसकी भरपाई फैक्ट्री मालिक से करनी चाहिए । जो जमींन बंजर हो गए इसका भी मुआवजा उन किसानों को इनशे दिलवाना चाहिए 10 दिनों के अंदर अग्रवाल अरोमास प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री का पानी बंद नहीं हुआ और फैक्ट्री के मालिक ने सरकारी जगह को नहीं छोड़ा और जो राख डालकर गंदगी साफ नहीं कराई तो उनके खिलाफ भारतीय किसान यूनियन असली 10 दिनों के बाद उग्र आंदोलन करेगी । धरना प्रदर्शन में सूरजपाल सिंह हरीश सिंह प्रताप सिंह जसवीर यादव राजपाल सिंह सूर्य प्रताप यादव महेश पाल सिंह कलेक्टर सिंह यादव अशोक कुमार सिंह सर्वेंद्र यादव राजेश सिंह ऋषिपाल सिंह सद्दाम भाई मोहम्मद तारिक भाई मोहम्मद मोइन भाई मोहम्मद शीमू भाई मोहम्मद गुड्डू भाई विपिन माहेश्वरी कमल गुप्ता प्रदीप गुप्ता प्रदीप राठौर कल्लू वाल्मीकि आदि लोग उपस्थित रहे।