बदायूँ । जिलाधिकारी अवनीश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा में आयोजित यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 की भांति 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 के दौरान बदायूँ सहित प्रदेश के समस्त जनपदों में यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला आयोजित कराया जा रहा है। बदायूँ क्लब बदायूँ में स्वदेशी मेला का उद्घाटन 09 अक्टूबर 2025 गुरुवार को सांय 04ः00 बजे प्रदेश के मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास धर्मपाल सिंह द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेले का उद्देश्य है कि हस्तशिल्पियों, कारीगरों व उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किए जा रहे उत्पादों को विपणन एवं दीपावली महापर्व के अवसर पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी का अवसर प्राप्त हो सके। स्वदेशी मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटीकला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, सीएम युवा, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि के लाभार्थियों, वित्त पोषित इकाईयों स्वयं सहायत समूहों व अन्य उत्पादकों को निःशुल्क स्टाल उपलब्ध कराए जायेंगे।उन्होंने बताया कि यूपीआईटीएस-2025 में उ0प्र0 राज्य के जिन विभागों द्वारा राज्य सरकार द्वारा संचालित जन उपयोगी योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया था, उन विभागों के भी स्टाल यथा उपलब्धता व यथा संभव लगवाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। कार्यक्रम को उल्लास पूर्ण एवं रोचक बनाए जाने हेतु स्थानीय स्तर पर संस्कृति विभाग एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वय एवं सहयोग से सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। स्वदेशी मेले को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न विभागीय अधिकारियों व अन्य सम्बंधित दायित्व निर्धारित किए गए हैं।