बरेली। थाना सिरौली पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एडिट फोटो को अनुचित रूप से सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिससे फोटो वायरल की गई थी। थाना सिरौली क्षेत्र के ग्राम केसरपुर निवासी सलमान खान उर्फ़ गुलाम नबी खान पुत्र सदरुल खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक सतवीर सिंह पुण्डीर मय कांस्टेबल राहुल यादव के साथ शांति व्यवस्था ड्यूटी पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्यमंत्री की एडिट फोटो वायरल करने वाला व्यक्ति ग्राम शिवपुरी भट्टे के पास मेन रोड पर खड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर उसे दबोच लिया। पकड़े जाने पर अभियुक्त ने अपना नाम सलमान खान बताया और स्वीकार किया कि उसने अपने मोबाइल फोन रेडमी (Redmi) से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एडिट फोटो को स्टेटस पर लगाया था। उसने कहा कि यह गलती से हुआ और भविष्य में ऐसा नहीं करेगा। अभियुक्त को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सतवीर सिंह पुण्डीर , कांस्टेबल राहुल यादव।