बरेली । राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देशानुसार आम आदमी पार्टी का 16 सदस्य प्रतिनिधि मंडल बरेली कांड के पीड़ितों से मिलने के लिए जाने वाला था। जिसमें बरेली से चार लोग जिसमें सुनीता गंगवार भी शामिल थी उन्हें उनके आवास पर दिन निकलते ही पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया । रोहिलखंड प्रांत उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी सुनीता गंगवार ने बताया यह बीजेपी सरकार का प्रायोजित कार्यक्रम है हिंदू मुसलमान के बीच में बटवारा बनाए रखने की साजिश है जनता के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ऐसे धार्मिक उन्माद फैलाए जाते हैं। योगी सरकार पुलिस और बुलडोजर के दम पर शासन करना चाहती है जबकि देश संविधान के दम से चलता है। रोहिलखंड प्रांत उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी सुनीता गंगवार ने कहा आज सरकार की तानाशाही चरम सीमा पार कर चुकी है आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए योगी सरकार की पुलिस पूरी तरह से तत्पर है लेकिन अपराध को रोकने के लिए पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट की फटकार के पश्चात भी सरकार की बुलडोजर की विनाश लीला जारी है।