बरेली। इनर व्हील क्लब ऑफ बरेली साउथ द्वारा 7 और 8 अक्टूबर को मेफेयर लॉन में “वूमनिया – नारी शक्ति मेला” का आयोजन किया जा रहा है। क्लब की अध्यक्षा प्रीति जिंदल ने बताया कि मेले में प्रवेश निःशुल्क रहेगा तथा हर दो घंटे में लकी ड्रा निकाला जाएगा। मेले में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप भी लगाया जाएगा, जिसमें ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच की जाएगी। देश के विभिन्न शहरों से आए व्यापारी कोलकाता की साड़ियाँ, पटियाला के जूते, लखनवी व बनारसी सूट, विदेशी कॉस्मेटिक्स तथा दीवाली से संबंधित सजावटी सामग्री बिक्री हेतु उपलब्ध कराएंगे। क्लब की सचिव मनीषा पांडे ने बताया कि बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले तथा आगंतुकों के लिए फूड कोर्ट भी रहेगा, जहाँ स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया जा सकेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत 7 अक्टूबर को शाम 4 से 6 बजे तक 5 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की डांस प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके पश्चात शाम 6:30 बजे से भजन संध्या होगी, जिसमें इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायक कनिष्क अपनी प्रस्तुति देंगे। पी.डी.सी. रेनू अग्रवाल ने बताया कि 8 अक्टूबर को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ-साथ बच्चियों के लिए सर्वाइकल कैंसर की निःशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा शाम 6:30 बजे से बॉलीवुड फेम “लेडी किलर बैंड” द्वारा डांडिया डांस की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। क्लब सदस्य रेनू अग्रवाल, रंजन ठाकुर, प्रीति जिंदल, मनीषा पांडे, निधि अग्रवाल, प्रीति खनीजो, नीना टंडन, अर्चना मलिक, रति गुप्ता, कविता अग्रवाल, बबीता कपूर आदि ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित मेले में पहुंचकर नारी शक्ति के इस उत्सव का आनंद लें।