बरेली। थाना देवरनियां पुलिस ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की एडिट आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, 2 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर फेसबुक आईडी Asif Saifi और Imran4h से मुख्यमंत्री की एडिट आपत्तिजनक फोटो वायरल की गई थी, जिससे लोगों में रोष फैल गया। जांच में पता चला कि ये आईडी आसिफ सैफी पुत्र भूरे सैफी निवासी ग्राम इटौआ और इमरान पुत्र बाबू अली निवासी ग्राम गोपालपुर, थाना देवरनिया, जिला बरेली की हैं। इस संबंध में थाना देवरनियां में मुकदमा दर्ज किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार को रिछा रेलवे स्टेशन के पास से दोनों आरोपियों को दो मोबाइल सहित दोपहर 12:10 बजे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ लोगों के बहकावे में आकर फोटो वायरल की थी और अब भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का वादा किया है। देवरनिया पुलिस ने आसिफ सैफी (24 वर्ष) पुत्र भूरे सैफी, निवासी ग्राम इटौआ थाना देवरनिया और इमरान (21 वर्ष) पुत्र बाबू अली, निवासी ग्राम गोपालपुर थाना देवरनिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नवदीप कुमार, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह और हेड कॉन्स्टेबल राजीव कुमार शामिल रहे।